रतलाम। जिले के आलोट नगर के समीपस्थ ग्राम गुराडिया के पास स्थित शिप्रा नदी पर बने डैम के गेट को बंद करने की लोगों ने मांग की है. इसको लेकर आलोट भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना ने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी आलोट के नाम नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन सौंपा.
डैम का गेट बंद करने की मांग, सौंपा ज्ञापन - शिप्रा नदी
जिले के गुराडिया गांव में शिप्रा नदी पर बने डैम के गेट को बंद करने की मांग को लेकर आलोट भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा है. डैम के वर्तमान में कुछ गेट खुले होने के कारण डैम का जल स्तर निरंतर कम होता जा रहा है.
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि शिप्रा जल आवर्धन योजना के अंतर्गत ग्राम गुराडिया में स्टाप डेम का निर्माण किया गया था. डेम के पानी से आलोट नगर वासियों को नलों के द्वारा जल वितरण किया जाता है. डैम के वर्तमान में कुछ गेट खुले होने के कारण डैम का जल स्तर निरंतर कम होता जा रहा है. जिसके कारण ग्रीष्मकाल में नगर वासियों को पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसी स्थिति में जो गेट खुले हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए. जिससे आने वाले दिनों में नगर वासियों को पानी की समस्या उत्पन्न ना हो.
बता दें कि शिप्रा नदी डैम का पानी नगरवासियों को पेयजल के रूप में नलों के माध्यम से वितरण की व्यवस्था परिषद द्वारा की गई है. लेकिन परिषद अधिकारियों की उदासीनता के चलते वर्तमान में डैम लगभग काफी मात्रा में खाली हो चुका है. आने वाले समय में नगर में जलसंकट की स्थिति निर्मित हो सकती है.