मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित दवाओं की जांच करने पहुंची टीम, मेडिकल व्यापारियों ने विरोध में खोला मोर्चा - mp news

दवा व्यापारी संघ ने जांच का विरोध करते हुए मेडिकल दुकानें बंद कर दी है. तहसीलदार ने दवा व्यापारियों को जांच में सहयोग करने की अपील की जिसके बाद दवा व्यापारी मेडिकल शॉप खोलने को तैयार हुए.

जांच के दौरान अधिकारी

By

Published : May 31, 2019, 9:14 PM IST

रतलाम। मेडिकल दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जांच करने पहुंचे दल को दवा व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशिक्षु आईएएस तपस्या परिहार औषधि विभाग की टीम के साथ दवा दुकानों पर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की जांच करने नाहरपुरा क्षेत्र में पहुंची थी. जहां कुछ दुकानों पर बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित दवाई बिकते हुए पाए जाने पर जांच टीम ने कार्रवाई की है. जिसका व्यापारियों ने विरोध का सामना करना पड़ा.

जांच के दौरान अधिकारी

दवा व्यापारी संघ ने जांच का विरोध करते हुए मेडिकल दुकानें बंद कर दी है. मामले की जानकारी मिलने पर शहर तहसीलदार गोपाल सोनी ने मौके पर पहुंचकर दवा व्यापारियों को जांच में सहयोग करने की अपील की और अपना पक्ष कलेक्टर के समक्ष रखने के निर्देश भी दिए. जिसके बाद दवा व्यापारी मेडिकल शॉप खोलने को तैयार हुए.

शहर के अधिकांश मेडिकल शॉप पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री बिना डॉक्टर पर्ची के होने की शिकायत लगातार कलेक्टर को मिल रही थी. जिस पर औषधि विभाग के कर्मचारियों के साथ प्रशिक्षु आईएएस तपस्या परिहार को दुकानों की जांच के लिए भेजा था. जहां कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु आईएएस को दवा व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details