मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमडीआर सीसी रोड का निर्माण अधूरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान - Road between Namali and Semalia

नामली और सेमलिया के बीच सड़क पर शोल्डर का कार्य अधूरा होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं. जून महीने में बने इस एमडीआर सीसी रोड पर निर्माण कंपनी ने रोड की साइड भरने का कार्य अधूरा छोड़ दिया है.

mdr-cc-road-is-incomplete-of-ratlam
एमडीआर सीसी रोड का शोल्डर निर्माण अधूरा

By

Published : Dec 18, 2019, 11:20 PM IST

रतलाम। रतलाम के धामनोद से खाचरोद तक बने एमडीआर सीसी रोड पर नामली और सेमलिया के बीच सड़क पर शोल्डर का कार्य अधूरा होने से हर दिन हादसे हो रहे हैं. इसके बाद भी ना तो लोक निर्माण विभाग और ना ही निर्माण कंपनी के ठेकेदार इस ओर ध्यान दे रहे हैं. बारिश के पहले जून महीने में बने इस एमडीआर सीसी रोड पर निर्माण कंपनी ने रोड की साइड भरने का कार्य अधूरा छोड़ दिया है.

एमडीआर सीसी रोड का शोल्डर निर्माण अधूरा

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कच्चा पत्थर की उपलब्धता होने पर ही सड़क की साइड भरी जा सकेंगी. रतलाम और उज्जैन जिले के धामनोद और सैलाना को जोड़ने वाली एमडीआर सीसी रोड का निर्माण भारती इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा क्या जा रहा है. जिसकी मॉनिटरिंग एजेंसी लोक निर्माण विभाग है.

नामली से सेमलिया के बीच करीब 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण जून माह में ही पूर्ण कर लिया गया था, लेकिन निर्माण कंपनी ने सड़क के साइडों का भराव और सोल्डर का निर्माण नहीं किया, जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लेकिन निर्माण कंपनी के ठेकेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

बहरहाल इस सड़क से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. प्रतिदिन यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार और निर्माण कंपनी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details