मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के पानी में बह रहे आवाम के सपने, बाढ़ से निपटने के लिए तैयार प्रशासन - रतलाम कलेक्टर

रतलाम में बीती रात से शुरू हुई बारिश दूसरे दिन तक जारी रही. झमाझमा बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली

रतलाम में तेज बारिश

By

Published : Jul 4, 2019, 6:04 PM IST

रतलाम। जिले में बीती रात से शुरू हुई बारिश दूसरे दिन तक जारी रही. झमाझमा बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर पीएनटी कॉलोनी सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.

रतलाम में तेज बारिश

रतलाम में 2 दिनों से जारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जबकि पिछले 24 घंटे में ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड किया गया है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिनों तक झमाझम बारिश होती रहेगी. तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


रतलाम के न्यू रोड और डाट की पुल क्षेत्र में सड़क पर एक फीट पानी बह रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदी नाले उफान पर हैं. रतलाम में बीते 48 घंटों में करीब 6 इंच बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद जिले में अब तक 12 इंच बारिश हो चुकी है. जिले में तेज बारिश के अलर्ट को देखते हुए कलेक्टर ने सभी आला अधिकारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details