मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पुलिस ने युवक को छुड़ाया, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - etv bharat

रतलाम पुलिस ने अपहण करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

man-rescued-from-kidnappers-clutches
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ाया

By

Published : Mar 6, 2020, 9:40 PM IST

रतलाम। युवक का अपहरण कर 80 लाख रूपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि युवक का उसके चाचा ने ही अपहरण किया था. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से साजिशकर्ता रामलाल पाटीदार सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ाया

सैलाना थाना क्षेत्र के दिवेल गांव के महेश पाटीदार का उसी के चाचा रामलाल ने किराए के गुंडों की मदद से अपहरण करवा लिया था. अपहरण के बाद युवक के मोबाइल से ही आरोपियों ने 80 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. घटना की जानकारी महेश के परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली और राजस्थान के सांवलिया से युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया.

पुलिस ने पांच अपहरणकर्ताओं के साथ साजिश रचने वाले चाचा रामलाल पाटीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा रामलाल ने मकान के विवाद के चलते अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने अपहरण में उपयोग की गई कार भी जब्त कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details