रतलाम। रतलाम के जावरा फाटक क्षेत्र में सोमवार को आपसी विवाद में दिनदहाड़े जमकर चाकू चले. इस चाकूबाजी में एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. मृतक और आरोपी आपस में चचेरे भाई हैं. आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी की बात सामने आई है. इस चाकूबाजी के बाद का वीडियो भी सामने आया है. मृतक का नाम है मोहम्मद यूनुस है, जो पेशे से ऑटो चलता है.
रतलाम: पारिवारिक विवाद में जमकर चले चाकू, एक की मौत
पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते एक ही परिवार के चचेरे भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने चाकू से एक दूसरे पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर
मृतक यूनुस और आरोपी साहिल के बीच में पुरानी पारिवारिक रंजिश चल रही थी. जिसके चलते आज दोपहर दोनों के बीच विवाद हो गया और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया. जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर चाकुओं से वार करने लगे. जिसमें मृतक यूनुस गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटनास्थल पर चाकूबाजी होते देख एक पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल में उपचार के दौरान यूनुस की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अब स्टेशन रोड थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.