रतलाम।देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की दौड़ जारी है, जिसके लिए पूरे प्रदेश की छोटी से छोटी नगर पालिकाएं भी अपने-अपने स्तर पर नई-नई कवायदें शुरू कर रही हैं, ताकि इस दौड़ में खुद को बेहतर साबित कर सकें. इन्हीं कवायदों के तहत जावरा के चौक-चौराहों पर कठपुतली नृत्य की मदद से स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है.
कठपुतली नृत्य से स्वच्छता के लिए कर रहे जागरूक भोपाल से आए कलाकार
जावरा के चौराहों पर कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है, इस नृत्य को दिखा रहे कलाकार भोपाल से आए हैं. जो लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि कैसे देश-प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त और स्वच्छ बनाया जाए.
आकर्षण का केंद्र बना हुआ है 'कठपुतली नृत्य'
कठपुतली नृत्य लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है, जिसे लोग रुककर देख रहे हैं. इस नृत्य की मदद से लोग स्वच्छता के महत्व को भी समझ रहे हैं. हाल ही में घोषित रेटिंग में नगर पालिका जावरा को ODF में ++ रैंक मिली है, जिसके बाद नगर पालिका के जिम्मेदार इस रेटिंग को और आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं.
कठपुतलियों के मदद से स्वच्छता का संदेश देते कलाकार हर वार्ड में करवाएंगें कार्यक्रम
डॉ केएस सगर, CMO जावरा ने बताया कि शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए बाहर से दल बुलाया गया है, जोकि नाटक और कठपुतली नृत्य से लोगों को जारगरुक कर रहा है. जावरा में 30 वार्ड हैं, हर एक वार्ड में एक कार्यक्रम करवाने की कोशिश की जाएगी. CMO ने लोगों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.