रतलाम। जिले के आलोट क्षेत्र में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन ने रेत का अवैध खनन करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें मिठून गढ़ के पास क्षिप्रा नदी से 11 ट्रैक्टर ट्रॉली और तीन जेसीबी जब्त की है.
खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 11 ट्रैक्टर-ट्राली और तीन जेसीबी जब्त - शिप्रा नदी से रेत खनन
रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत परिवहन करने वाले 11 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं. जबकि तीन जेसीबी मशीनों के साथ पुलिस ने कई युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश के अनुसार स्थानीय राजस्व एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की है. अवैध रेत खनन करने वालों के खिलाफ घेराबंदी कर मिट्ठन गढ़ के पास शिप्रा नदी से 11 ट्रैक्टर ट्रॉली, जिनमें करीब आधे रेत से भरे और खुदाई कर रही तीन जेसीबी पकड़ी है. इन सभी वाहनों के खिलाफ प्रकरण बनाकर रतलाम कलेक्टर को भेजे जाएंगे.