रतलाम/भोपाल।बीजेपी की लहर के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा में एक नई पार्टी ने अपनी आमद दे दी है, भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर 33 साल के कमलेश्वर डोडियार ने कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को हराकर जीत दर्ज की है. कमलेश्वर डोडियार बेहद गरीब परिवार से आते हैं, काउंटिंग के अंतिम चरण में जब कमलेश्वर जीत की तरफ बढ़ रहे थे, उस वक्त उनकी मां सीताबाई मजदूरी पर गई हुई थी. कमलेश्वर का पूरा परिवार एक झोपड़ी में रहता है, बारिश से बचने के लिए झोपड़ी पर तिरपाल डालनी पड़ती है.
पहली बार लड़ा चुनाव, दिग्गज को हराया:कमलेश्वर डोडियार रतलाम के सैलाना में पले-बढ़े, स्कूली शिक्षा के बाद बेहद तंगहाली में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वे 4 सालों तक राजस्थान के कोटा में मजदूरी करते रहे, कॉलेज की पढ़ाई के दौरान वे टिकट बांटकर गुजारा करते थे. बाद में वे एनजीओ के जरिए जयस संगठन से जुड़े, पहली बार वे भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना से चुनाव मैदान में उतरे. बताया जा रहा है कि कमलेश्वर ने चुनाव लड़ने के लिए 12 लाख रुपए का कर्ज लिया था, वे काउंटिंग के समय जब जीत के नजदीक पहुंच रहे थे, उस दौरान उनकी मां मजदूरी पर गई हुई थी. जीतने के बाद भी उनके परिवार को पता ही नहीं था कि कमलेश्वर चुनाव जीत गए हैं, हालांकि अब परिवार खुश है, उन्हें उम्मीद है कि बेटा क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा करेगा.