रतलाम/ रीवा/ सीधी। प्रदेश में दो जिलों में पुलिस ने लूट के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जहां रतलाम की औद्योगिक थाना पुलिस ने लूट की वारदात करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रीवा में भी सिविल लाइन थाना पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरी खबर सीधी से है जहां पुलिस सप्ताह भर से हो रही चैन स्नेचिंग के मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही है.
रतलामः बायपास रोड पर अकेले युवक-युवतियों से लूट की वारदात करने वाले गिरोह के सरगना को औद्योगिक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के शातिर मुखिया राकेश कंजर्को औद्योगिक थाना पुलिस ने मंदसौर से पकड़ा है. गौरतलब है कि लूट करने वाले इस गिरोह ने रतलाम बायपास और घटना ब्रिज के पास लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरोह के सदस्य अकेले युवक-युवतियों को निशाना बनाते थे और उनसे चाकू दिखाकर लूट करते थे.