मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकायुक्त टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन को रंगे हाथों पकड़ा - lineman caught taking bribe of 5000

रतलाम के जावरा में आवेदक की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने एक लाइनमेन को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

Linemen caught red handed taking bribe
रिश्वत लेते लाइनमेन को रंगे हाथों पकड़ा गया

By

Published : Jan 13, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 5:31 PM IST

रतलाम। एक शख्स की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने जावरा के पास पंचेवा ग्रिड के लाइनमैन बंसीदास को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी आवेदक की कृषि भूमि पर लगे ट्यूबवेल के पंप का विद्युत आपूर्ति बंद करने और कनेक्शन काटने की धमकी देकर दस हजार की रिश्वत मांग रहा था.

रिश्वत लेते लाइनमेन को रंगे हाथों पकड़ा गया

विद्युत कनेक्शन को अवैध बता मांग रहा था रिश्वत
आवेदक किसान नानालाल पाटीदार की पीपलोदा तहसील के धमेड़ी गांव में आठ बीघा खेती की जमीन है. जिसमें आवेदक अपने ट्यूबवेल से सिंचाई करता आ रहा है. लेकिन लाइनमैन बंसीदास ने विद्युत कनेक्शन को अवैध और पानी के पंप को ज्यादा पावर का बताया. और इसी के चलते आरोपी लाइनमैन आवेदक से आए दिन रिश्वत देने के लिए दवाब बनाता था. जिसकी शिकायत आवेदक ने रविवार को उज्जैन लोकायुक्त से की.

आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने की जांच
आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने आरक्षक अनिल अटोलिया को फरियादी के साथ भेजा. जहां पंचेवा की पंचायत के सामने आवेदक ने लाइनमैन के साथ बात की. जिसकी रिकॉर्डिंग आवेदक को लोकायुक्त के दिए गए डिवाइस में कैद हुई. दोनों के बीच बातचीत के दौरान दस हजार की जगह दोनों के बीच पांच हजार रूपए देना तय हुआ. जिसके बाद लाइनमैन ने आवेदक को जावरा में रुपए देने के लिए बुलाया.


रंगे हाथों लाइनमैन को धर दबोचा

आज दोपहर करीब 1:30 बजे आवेदक और लाइनमैन होटल में चाय पी रहे थे, जिस दौरान फरियादी ने लाइनमैन को रुपए दिए. इसी बीच होटल में पहले से बैठे लोकायुक्त के जवानों ने लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. और पास की यातायत चौकी में जाकर कार्रवाई की. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने लाइनमैन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details