रतलाम। भले ही देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी इस आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं या यूं कहें कि मौका पड़ने पर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के होमगार्ड ऑफिस में पदस्थ क्लर्क एक फरियादी से 500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया है, जबकि कुल तीन हजार रुपये घूस देने की डील हुई थी, रिश्वत की किश्त देते समय ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. फरियादी के पिता की मौत के बाद संचित निधि देने के लिए बाबू ने रिश्वत मांगी थी.
रंगे हाथ धराया होम गार्ड ऑफिस का बाबू, लांस नायक की मौत के बाद संचित निधि निकालने के लिए मांगा था घूस - lance naik of home guard
रतलाम जिले के होमगार्ड ऑफिस के क्लर्क को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है, आरोपी ने होम गार्ड में पदस्थ फरियादी के दिवंगत पिता लांस नायक की संचित निधि निकालने की एवज में तीन हजार रुपए घूस की डिमांड की थी.
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
प्रदेश में अनलॉक होते ही सभी सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत स्टाफ के साथ खुल गए हैं, इसके साथ ही स्टाफ ने रिश्वत खोरी भी चालू कर दी है, फरियादी राकेश जाट के पिता होमगार्ड में लांस नायक पद पर कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु के बाद संचित निधि और एक्स ग्रेशिया की राशि के दो लाख रुपये स्वीकृत करने के नाम पर क्लर्क जितेंद्र पांडे ने तीन हजार रुपये घूस मांगी थी.
होमगार्ड ऑफिस के क्लर्क के घूस मांगने पर फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त से शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप अरेंज कर रिश्वतखोर बाबू को 500 रुपये लेते दबोच लिया. बाबू ने राकेश से तीन हजार रुपये की डिमांड की थी, जिसकी अधिकांंश राशि वह ले चुका था. पुलिस ने बाबू को गिरफ्तार कर उचित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है.