रतलाम। राजस्थान से आया टिड्डी दल शिवगढ और रतलाम ग्रामीण के कई गांवों में पहुंचा. जिसने खेतों और पेड़ों पर अपना डेरा जमा लिया है. टिड्डी दल की इस आफत से निपटने के लिए ग्रामीणों ने खेतों में पहुंचकर थालिया और पटाखे फोड़कर टिड्डीयों को भगाने की कोशिश की.
टिड्डियों पर फायर फाइटर की मदद से कीटनाशक का छिड़काव किया जा गया. राजस्थान से लाखों की संख्या में पहुंचे इस कीट समूह से क्षेत्र में सब्जियों और फलों के बगीचों में नुकसान होने की आशंका है. जिसके चलते इस आफत को भगाने लिए ग्रामीण भी तरह तरह के उपाय करते नजर आए.