रतलाम।आलोट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस विधायक ने कृषि उपज मंडी के सामने रोड जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. पुलिस का कहना है कि विधायक ने बिना प्रशासन की इजाजत लिए ही धरना प्रदर्शन किया. जिसके चलते उन पर मामला दर्ज किया गया है.
कांग्रेस विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ किया धरना प्रदर्शन, लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज
आलोट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन किया था.
विधायक के साथ जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी और युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अशोक पांचाल पर भी कार्रवाई की गई है. आलोट थाना प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने नियम विरुद्ध अलग-अलग स्थानों पर प्रशासन की अनुमति लिए बगैर ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया.
पुलिस ने बताया कि विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. जिसमें कहा गया कि 31 मई शाम 6 बजे कृषि उपज मंडी के सामने मेन रोड पर किसानों की गेहूं खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बिना किसी परमिशन के धरना दिया. मुख्य मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.