रतलाम। सैलाना जनपद के रावटी में अपात्र लोगों को प्लाट आवंटन करने के मामले में स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत ने भी मोर्चा खोल दिया है. मामले की उच्चस्तरीय जांच करने के लिए विधायक ने कलेक्टर से शिकायत की है.
प्लॉट आवंटन को लेकर विधायक ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की जांच कराने की मांग - रावटी ग्राम पंचायत
रावटी ग्राम पंचायत में अपात्र लोगों को प्लॉट आवंटित करने और लाखों रुपए के भ्रष्टाचार करने के मामले में कलेक्टर से जांच की गई थी. विधायक ने कलेक्टर से मामले की जांच कराने की मांग की है.
ग्रामीणों ने रावटी ग्राम पंचायत के सरपंच और उपसरपंच ने शासकीय और शिव मंदिर की जमीन पर अपात्र लोगों को प्लॉट आवंटित करने और लाखों रुपए के भ्रष्टाचार करने की शिकायत SDM और कलेक्टर को की गई थी, लेकिन जांच और कार्रवाई नहीं किए जाने पर स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत ने कलेक्टर से मामले की जांच की मांग की है.
दरअसल, सैलाना जनपद की रावटी ग्राम पंचायत ने पिछले 5 साल में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर प्लाटों के पट्टे आवंटित किए थे, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपात्र लोगों को प्लॉट आवंटित किए जाने की शिकायत एसडीएम और कलेक्टर से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक हर्ष विजय गहलोत से ग्राम पंचायत में हुए प्लॉट आवंटन घोटाले की शिकायत की. मामले के बाद कांग्रेस विधायक ने भी पंचायत के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.