गुंडागर्दी और मारपीट का LIVE वीडियो आया सामने, शख्स पर बरसाए जा रहे लाठी-डंडे - रतलाम से गुंडागर्दी
रतलाम से गुंडागर्दी का लाइव वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स को 12 से ज्यादा लोग मारते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
![गुंडागर्दी और मारपीट का LIVE वीडियो आया सामने, शख्स पर बरसाए जा रहे लाठी-डंडे live video of hooliganism and assault came in ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5411561-thumbnail-3x2-img.jpg)
रतलाम में सारे आम देखने को मिल रही गुंडागर्दी
रतलाम। शहर में गुंडागर्दी और सरेआम मारपीट का एक लाईव विडियो सामने आया है. जिसमें लाठियों और हॉकी से लैस लगभग 12 बदमाशों ने सुनील सूर्या नाम के शख्स की पिटाई कर दी. पीड़ित शख्स सुनील पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर हमला किया गया.
अकेले शख्स पर बरसाए जा रहे लाठी-डंडे