रतलाम। शहर के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में धनतेरस के पहले कुबेर का बेशकीमती खजाना सजने लगा है. मंदिर की परंपरा के अनुसार श्रद्धालु यहां अपने रुपए और जेवरात धनतेरस और दीपावली के लिए मां लक्ष्मी के दरबार में जमा करवाते हैं. जिससे मां लक्ष्मी के मंदिर को सजाया जाता है. यहां की मान्यता है कि मंदिर में रूपये और सोने चांदी के आभूषण रखने से धन दौलत में वृद्धि मिलती है.
महालक्ष्मी मंदिर में सजने लगा है कुबेर का खजाना, श्रद्धालुओं ने जमा किए गए बेशकीमती जेवरात
रतलाम के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में धनतेरस के पहले कुबेर का बेशकीमती खजाना सजाने के लिये श्रद्धालुओं ने यहां अपने रुपए और जेवरात धनतेरस और दीपावली के लिए मां लक्ष्मी के दरबार में जमा करवाना शुरु कर दिया है.
दरअसल रतलाम के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में कुबेर का खजाना सजाया जाता है. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते है. इस मंदिर की परंपरा है कि यहां श्रद्धालु अपने रुपए पैसों के साथ सोने चांदी और आभूषण मां लक्ष्मी के दरबार में सजाने के लिए 5 दिनों के लिए जमा करवाते है. जिससे माता लक्ष्मी के इस मंदिर को सजाया जाता है. जिससे देखने वालों को कुबेर के खजाने जैसी अनुभूति होती है. मंदिर में चढ़ाया जाने वाले करोड़ों रुपए की संपत्ति रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाता है. जिसे दीपावली के बाद भक्तों को दे दिया जाता है.
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी और पुलिस प्रशासन ने पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. धनतेरस के दिन से सजने वाले मां लक्ष्मी के दरबार के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां लाइन लगाकर पहुंचते हैं. मंदिर की लगातार बढ़ रही प्रसिद्धि को देखते हुए दूर-दूर से व्यापारी और श्रद्धालु अपने रुपए यहां जमा करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस साल भी बेंगलुरु और मुंबई से श्रद्धालु यहां रुपए जमा करवाने और मंदिर में सेवा देने के लिए पहुंचे हैं.