मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम:खुलेगा कोविड केयर सेंटर, विधायक ने किया 13 लाख का सहयोग - रतलाम जिला

देशभर में जहां कोरोना के रोज लाखों मामले सामने आ रहे हैं वहीं रतलाम से एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है. जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर निर्माण के लिए क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने 13 लाख रूपये की सहयोग राशि दी है.

new kovid care center
कोविड केयर सेंटर निर्माण

By

Published : Apr 21, 2021, 3:25 PM IST

रतलाम। देशभर में जहां कोरोना के रोज लाखों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं राज्यों की भी स्थिति कुछ कम नहीं है. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने जिला स्वास्थ्य विभाग के नाक में दम कर दिया है. इसी बीच एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है. जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर निर्माण के लिए क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने 13 लाख रूपये का सहयोग किया है.

क्षेत्र के लोगों की थी मांग

जिले में कोरोना संक्रमितों के बेतहाशा बढ़ते मामलों ने जहां एक तरफ आम जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए हर रोज एक नई चुनौती पैदा हो रही है. इस बीच महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र की जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनप्रतिनिधि भी खुलकर सहयोग करने के लिए सामने आ रहे हैं.आलोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने भी अपने क्षेत्र में एक नया कोविड केयर सेंटर खोलने की जनता की मांग को पूरा करने में सहयोग किया है.

कोविड केयर सेंटर के लिए जिला प्रशासन से की बात

जनता के मांग को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कलेक्टर से चर्चा भी की थी. जिला कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही शासन से बातचीत कर आलोट में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी. मंगलवार को विधायक ने जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी, युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अशोक पांचाल के साथ एक छात्रावास में बनने वाले कोविड सेंटर का निरीक्षण किया.इस दौरान ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर अब्दुल कादरी से कॉमेडी सेंटर के लिए आवश्यक वस्तुओं की जानकारी दें और उन्हें तुरंत विधायक निधि से दिलवाने की घोषणा की.

विधायक ने किया 13 लाख का सहयोग

विधायक मनोज चावला ने बताया कि आलोट विधानसभा में कोविड केयर सेंटर निर्माण के लिए विधायक निधि से वे 13 लाख रूपये की राशि दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,बेड, इंजेक्शन,दवाओं आदि के लिए के लिए यह राशि दी गई है. जल्द ही यह सामग्री यहां उपलब्ध होगी।

हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचे रेमडेसिविर की 336 इंजेक्शन

मालुम हो कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ा है ऐसी स्थिति में आलोट में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी इसलिए आलोट में कोविड केयर सेंटर शुरू करने कि मांग चल रही थी जो जल्द ही शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details