रतलाम।आलोट क्षेत्र के कोटवारों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया सौंपा. ज्ञापन में कोटवारों का वेतन बढ़ाया जाने कि मांग की गई हैं. साथ ही मांग की गई है कि कोटवारों के पास सेवा खाते की जो शासकीय भूमि है, उसकी नपती कराकर भूमि स्वामी का हक दिए जाने के साथ ही उन्हे शासकीय कर्मचारी घोषित किया. कोटवारों ने उनकी वर्दी का रंग भी बदले जाने की भी मांग की है.
कोटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आलोट क्षेत्र के कोटवारों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया सौंपा.
वेतन बढ़ाए जाने को लेकर कोटवारो ने एस़डीएम को सौंपा ज्ञापन.
इस दौरान कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष कचरू सिंह सोलंकी, तहसील अध्यक्ष उदय सिंह तंवर, उपाध्यक्ष राकेश सोलंकी कोषाध्यक्ष अशोक सेन, सचिव नानूराम कहार यूसूफ खां, आदि कोटवार मौजूद थे.