मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी, विरोध में उतरी किसान कांग्रेस, भूख हड़ताल की दी चेतावनी - कैदी और कांग्रेसी करेंगे भूख हड़ताल

रतलाम जिले में किसान कांग्रेस ने सर्किल जेल में बंद कैदियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि यदि कैदियों की मांगें पूरी नहीं कि गईं तो प्रदेश भर में जेल के बाहर कांग्रेस और जेल के कैदी अंदर भूख हड़ताल करेंगे.

Kisan congress protest for prisoners
किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 4, 2020, 5:44 PM IST

रतलाम।प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की समस्याओं के लिए भूख हड़ताल शुरू हो गई है. जहां अब जेल के बाहर कांग्रेसी और जेल के अंदर कैदी भूख हड़ताल करेंगे. कोरोना की वजह से सभी न्यायालय बंद होने और जमानत नहीं होने से जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी रखे जा रहे हैं. ऐसे में रतलाम में कांग्रेस ने अब इन कैदियों के लिए आवाज बुलंद की है. किसान कांग्रेस ने शुक्रवार को रतलाम के सर्किल जेल के बाहर प्रदर्शन किया और कैदियों की समस्याओ का समाधान करने की मांग की है.

दरअसल कोरोना की वजह से न्यायालय में सीमित संख्या में सुनवाई हो पा रही है. ऐसे में प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी इकट्ठा हो गए हैं. जिनमें कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं लंबे समय से कैदियों की मुलाकात की व्यवस्था भी बंद पड़ी हुई है. जिसका असर कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. कैदियों की समस्या को लेकर किसान कांग्रेस ने आज जिला सर्किल जेल के बाहर प्रदर्शन कर कैदियों के साथ भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है. इन लोगों ने कैदियों को बाहर का भोजन देने सहित, परिजनों से मुलाकात करवाने और फोन सुविधा देने की मांग की है

बहरहाल कांग्रेस नेताओं ने आज रतलाम में जिला सर्किल जेल के बाहर प्रदर्शन कर कैदियों की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा है. वहीं प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम भी दिया है. कि उनकी मांगों का निराकरण नहीं किए जाने पर वे प्रदेश की सभी जेलों के बाहर भूख हड़ताल करेंगे और कैदी अंदर भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details