रतलाम। जिले में मॉडल एक्ट के विरोध में किसान कांग्रेस आज सड़कों पर उतरी और प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा. मॉडल एक्ट और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि में हो रही गड़बड़ी की समस्याओं को लेकर किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिला किसान कांग्रेस के नेताओं और किसानों के साथ सैलाना कांग्रेस विधायक भी मॉडल एक्ट के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे.
मॉडल एक्ट के विरोध में किसान कांग्रेस का प्रदर्शन सैलाना कांग्रेस विधायक हरसू जय गहलोत ने किसानों की स्थानीय समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और मॉडल एक्ट को काला कानून करार दिया है. वहीं किसान कांग्रेस में फसल बीमा योजना की राशि वितरण में भारी गड़बड़ी की भी शिकायत की.
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि संबंधित मॉडल एक्ट के विरोध और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2019 की खरीफ फसल की बीमा राशि के वितरण में हुई, गड़बड़ी को लेकर बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में किसान आज ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत और कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की.
गौरतलब है कि मॉडल एक्ट के विरोध में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन का दौर जारी है. वहीं आज मॉडल एक्ट को वापस लेने और किसानों स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिये कांग्रेस विधायक हर्ष गहलोत के नेतृत्व में किसान कांग्रेस और कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा, और चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई, तो वो उग्र प्नदर्शन करेंगे,
बहरहाल केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधित मॉडल एक्ट और फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने और कृषि मंडी की समस्याओं से नाराज किसानों को रतलाम एसडीएम ने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.