रतलाम।जिले के जावरा में आरक्षण को 9वीं अनुसूची में जोड़े जाने का विरोध करते हुए जावरा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा सांसद और विधायकों के खिलाफ विरोद्ध प्रदर्शन किया गया. जानकारी के मुताबिक आलोट विधायक मनोज चावला, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, तराना विधायक महेश परमार और घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय का विरोध किया गया.
करणी सेना ने किया आलोट विधायक और सांसदों का पुतला दहन, जमकर की नारेबाजी - Reservation of reservation in Javra
रतलाम के जावरा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने आरक्षण को लेकर विधायक द्वारा लिखे गए पत्र का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक, सांसदों का पुतला फूंकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने सदस्यों को रोक दिया.
विधायक मनोज चावला के नाम से राष्ट्रपति के नाम एक पत्र आरक्षण के समर्थन में लिखा गया था. जिसे लेकर करणी सेना के लोगों ने नाराजगी जताई है. इसी नाराजगी के चलते विधायकों और सांसद का पुतला फूंकने का प्रयास किया जो पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार कर नाकाम कर दिया. इस पत्र को लेकर विधायक मनोज चावला ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि मैंने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा हैं. जबकि विधायक मनोज चावला के नाम से उनके सिग्नेचर के साथ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
इस दौरान करणी सेना ने शहर के आंटियां चौराहे पर आरक्षण के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन करने की कोशिश की. वहीं पुलिस और फायर कर्मी ने करणी सेना को पुतला दहन करने से रोक दिया. बता दे, इन सांसद एवं विधायकों द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आरक्षण को हर 10 साल में न बढ़ाकर, संविधान की 9वी अनुसूची में डाल दिया जाए जिससे आरक्षण स्थायी रूप में लागू हो सके. जिसका प्रदेशभर में हर तरफ विरोध किया जा रहा है.