रतलाम। शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है, जहां जिले में 9 सितंबर यानी बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में करणी सेना उतरी है. संजय राउत के विरोध में करणी सेना ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
दरअसल, करणी सेना ने संजय राउत द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर दिए गए बयानों पर नाराजगी जताई है. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया है. वहीं आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है. इस दौरान करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतरी करणी सेना, संजय राउत का पुतला फूंका - रतलाम में संजय राउत का पुतला दहन
शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी दी गई थी, जिसको लेकर जिले में करणी सेना कंगना रनौत के समर्थन में उतरी है. इसी संबंध में संजय राउत का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई.
![अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतरी करणी सेना, संजय राउत का पुतला फूंका ratlam news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8740766-721-8740766-1599661884543.jpg)
संजय राउत का पुतला दहन
बहरहाल, अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में अब करणी सेना महाराष्ट्र और गुजरात के बाद मध्यप्रदेश में भी खुलकर सामने आ रही है, जिसके चलते करणी सेना ने जिले में शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला दहन किया है.