मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kailash Vijayvargiya Statement: कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, कहा- जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान... - Madhya Pradesh News

रतलाम दौरे पर आए कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ''जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे.

Kailash Vijayvargiya Statement In Ratlam
कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

By

Published : Aug 6, 2023, 10:08 PM IST

रतलाम, (पीटीआई)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ‘‘जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे.’’ रतलाम दौरे पर आए विजयवर्गीय ने ग्राम बांगरोद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘जो भारत माता की जय बोलेगा, वह हमारा भाई है और हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं और जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे.’’ विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘‘ये हमारा संकल्प है और भाजपा इसलिए है.’’ वह मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भाग लेने आये थे.'' उन्होंने कहा कि, ‘‘जो लोग भगवान राम को काल्पनिक मानते हैं, वे जनवरी में अयोध्या जाएं, उनके पाप धुल जाएंगे.’’

दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधाःसम्मेलन में विजयवर्गीय ने कहा कि, ''जब नारा लगाते थे कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' तो कांग्रेस नेता कहते थे कि तारीख नहीं बताते.'' विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि, "जनवरी में अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है, उसमें दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी को सपरिवार जाना चाहिए, जिससे उनके सारे पाप धूल जाएं." इसके साथ ही विजयवर्गीय ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं को बाढ़ में फंसे कुत्ते, बिल्ली और चूहे की संज्ञा दी है, जो एक-दूसरे की और देख भी नहीं रहे हैं. लेकिन नीचे मोदी जी की बाढ़ आई है, इसलिए सभी एक हो गए."

ये भी पढ़ें :-

नूंह हिंसा पर बोले विजयवर्गीयःवहीं नूंह हिंसा पर विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपियों के घर बुलडोजर चल रहे हैं." उन्होंने कहा कि, ''आज अयोध्या में एक भव्य मंदिर बन रहा है. हर कोई जानता है कि जम्मू-कश्मीर में पहले क्या स्थिति थी. अब वहां हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details