मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जज प्रेमदीप सांखला ने ससुराल में मचाया उत्पात तो थाने पहुंच पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत - एमपी न्यूज

रतलाम में जिला न्यायालय में पदस्थ जज प्रेमदीप सांखला पर अपने ससुराल में घुसकर हंगामा करने और तोड़फोड़ करने की शिकायत उनकी पत्नी ने औद्योगिक थाने में दर्ज कराई है.

जज की पत्नी

By

Published : Jun 28, 2019, 5:29 PM IST

रतलाम। जिला न्यायालय में पदस्थ जज प्रेमदीप सांखला के खिलाफ उनकी पत्नी जया सांखला ने औद्योगिक थाने में शिकायत दर्ज कराई है, उनकी पत्नी ने जज पर ससुराल पहुंचकर हंगामा करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पर ये आरोप उनकी पत्नी जया सांखला ने लगाया है.


घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें जज प्रेमदीप सांखला झाड़ू हाथ में लेकर घर के बाहर घूमते दिखाई दे रहे हैं. मामला जवाहर नगर क्षेत्र का है, जहां जज प्रेमदीप सांखला की ससुराल है, ससुराल में ही उन्होंने हंगामा किया था और खिड़की के कांच तोड़ने का भी आरोप लगा है.

पत्नी ने जज पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई


जज की पत्नी जया ने आरोप लगाया कि उनके पति आये दिन मारपीट करते हैं. जिसके चलते वह अपने माता-पिता के पास रह रही थी. उन्होंने कहा कि प्रेमदीप सांखला गुस्से में जवाहर नगर स्थित उसके घर पहुंचे और दरवाजा-खिड़की तोड़ने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद उसने औद्योगिक थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.


वहीं जज ने इन आरोपों को मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे ससुराल में अपनी बेटी से मिलने गए थे. बहरहाल औद्योगिक थाना पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details