रतलाम।जावरा तहसील में थाना पुलिस ने अवैध डोडाचूरा का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक लग्जरी कार से अवैध 75 किलो डोडाचारा बरामद किया है. साथ ही आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर प्लेट की कार में अवैध डोडाचारा का परिवहन किया जा रहा है. इस जानकारी पर तुरंत जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार की चेकिंग की तो कार में 75 किलो डोडाचूरा मिला, जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.