मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकली वाहन रैली, बनी जाम की स्थिति - वाहन रैली

रतलाम जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता वाहन रैली निकाली गई, जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया.

road safety week
सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली

By

Published : Feb 15, 2021, 12:01 PM IST

रतलाम। जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, लेकिन शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

17 फरवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा माह
दरअसल, 17 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लोगों में ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

वाहन रैली में फंस गई एंबुलेंस
पुलिस प्रशासन द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली की वजह से शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. इस दौरान जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवा कर एंबुलेंस को मौके से रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details