रतलाम। जिले में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से राहत की खबर सामने आई है. जिला अस्पताल में कोरोना की प्राथमिक जांच रिपोर्ट डेढ़ घंटे में ही मिल जाएगी. जिला अस्पताल में इंस्टेंट टेस्टिंग मशीन को इंस्टॉल किया गया है, जिसकी टेस्टिंग और डेमोंस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी होने के बाद इसी हफ्ते से कोरोना की जांच तत्काल की जा सकेगी.
डेढ़ घंटे में होगी कोरोना की प्रारंभिक जांच, जिला अस्पताल में मिलेगी सुविधा - Corona probe will begin as soon as ICMR receives the password
जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए इंस्टेंट टेस्टिंग मशीन को इंस्टॉल किया गया है. मशीन की टेस्टिंग और डेमोंस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोरोना की जांच की जा सकेगी.
प्रभारी डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि मशीन से एक सैंपल की जांच में करीब डेढ़ घंटे का समय लगेगा. मंगलवार को इस मशीन से डेमो टेस्ट भी किए गए हैं. मशीन से जांच शुरू होने में अभी दो दिन का समय लग सकता है. जिसके बाद ICMR से लॉगिन पासवर्ड मिलते ही जांच शुरू कर दी जाएगी. दरअसल, रतलाम सहित अन्य जिलों के कोरोना मरीजों के सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज में करने से ज्यादा समय लगता है, जिससे रिपोर्ट समय पर नहीं मिलती है.
अब इंस्टेंट टेस्टिंग मशीन इंस्टॉलेशन से कोरोना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट डेढ़ घंटे में ही मिल जाएगी, जिससे जिले में कोरोना टेस्ट की तादात बढ़ाई जा सकेगी. जिला अस्पताल में इस आधुनिक मशीन को इंस्टॉल करने के बाद डेमोंस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. कोरोना रिपोर्ट आने में अभी तक दो दिन का समय लग रहा था, लेकिन अब तत्काल प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिलने से कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी.