मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मासूम के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा, साथ देने पर बहन को 7 साल की जेल

रतलाम जिले के बहुचर्चित 6 साल के मासूम की हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, हत्या के बाद शव को छिपाने में आरोपी की बहन ने उसकी मदद की थी, जिसे कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है.

Innocent killers sentenced to life imprisonment in ratlam
मासूम के हत्यारों को अजीवन कारावास की सजा

By

Published : Feb 28, 2020, 8:34 PM IST

रतलाम। 6 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या के मामले में दोषी सोहेल को विशेष न्यायालय ने अजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही पांच हजार का अर्थदंड लगाया गया है. शव छिपाने में मदद करने पर आरोपी की बहन को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. फैसले के बाद, मृतक के परिजनों ने फैसले पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा है कि, दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए हाइकोर्ट में अपील करेंगे.

मासूम के हत्यारे को अजीवन कारावास की सजा

दरअसल अप्रैल 2019 में 6 साल के मासूम के अपहरण और हत्या के मामले का जब पुलिस ने खुलासा किया, तो हर कोई हैरान रह गया था. मासूम का हत्यारा पड़ोस में रहने वाला सोहेल निकला. 13 अप्रैल को आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर उसके साथ दुष्कृत्य किया. उसके बाद मुंह पर टेप लपेटकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को वाशिंग मशीन में छुपा दिया.

घटना के 9 दिन बाद 23 अप्रैल को सोहेल ने अपनी बहन कश्मीरा के साथ शल को बोरे में बंद कर घर के पीछे नाले में फेंक दिया. बालक की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसे ढूंढ रही थी. पुलिस को जैसे ही नाले में शव होने की सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो सारा मामला सामने आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details