मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

शहर में एक कचरे के ढेर में नवजात बच्ची मिली है, सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने चाइल्ड लाइन के जरिए उसे मातृ और शिशु यूनिट की SNCU में भर्ती करवाया है. पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुट गई है.

By

Published : Nov 20, 2019, 3:59 PM IST

कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची

रतलाम। शहर की डाट की पुलिया क्षेत्र में एक नवजात बालिका कचरे के ढेर पर मिली है. बताया गया जिसे देर रात किसी ने कचरे के ढेर पर फेंक दिया था. मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को चाइल्ड लाइन के माध्यम से मातृ और शिशु यूनिट की एसएनसीयू में भर्ती करवाया है, जहां पर डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे हैं .

कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची

जीआरपी चौकी के प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बुधवार सुबह रेलवे कॉलोनी स्थित डाट की पुलिया क्षेत्र से सूचना मिली कि कचरे के ढेर पर एक नवजात बच्ची जीवित अवस्था में पड़ी हुई है. कार्रवाई करते हुए उसे एमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details