मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिनिंग फैक्ट्री की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, अंधाधुंध हो रही है हरे वृक्षों की कटाई

रतलाम जिले के अटलोट नगर में जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी गई जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाने का काम चल रहा है. कॉलोनी काटने के लिए हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है और खनिज विभाग को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है.

वृक्षों की अंधाधुंध कटाई

By

Published : Oct 30, 2019, 3:04 AM IST

रतलाम। जिले के आलोट नगर में जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी जमीन को भू-माफिया हथियाने में लगे हुए है. इस जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बनाने की तैयारी चल रही हैं. जिसकी वजह से अंधाधुंध हरे वृक्षों की कटाई की जा रही है. इस बात को लेकर समाजसेवियों में आक्रोश है. समाज सेवी चाहते है कि जिनिंग की जमीन जनता के हित में रहे.

वृक्षों की अंधाधुंध कटाईम

नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों की भरमार हो गई है. कॉलोनी काटने के लिए हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई भी की जा रही है और खनिज विभाग को लाखों रुपए का चुना भी लगाया जा रहा है.

प्रदेश सरकार द्वारा जिनिंग फैक्ट्री के लिए विक्रम क्लब मैदान के पास करीब साढे़ पाच एकड़ जमीन दी गई थी. वह जमीन भी उक्त व्यक्ति द्वारा दूसरे को विक्रय कर दी गई. वहीं आलोट नगर में भी जिनिंग फैक्ट्री के लिए और जमीन सरकार द्वारा दी गई. उक्त जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर कॉलोनी विकसित हो चुकी है. जबकि प्रदेश सरकार लीज पर दी गई जमीनों का उपयोग नहीं होने पर उन्हें वापस शासन के अधीन लेने की बात कर रही है लेकिन रतलाम जिले के आलोट में तो लीज पर दी गई जमीनों पर धड़ल्ले से कॉलोनी कट रही हैं.

जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी गई जमीन पर कॉलोनी काटने के लिए अंधाधुन हरे वृक्षों की नियमों को ताक में रखकर कटाई की जा रही है. आलोट क्षेत्र में नागेश्वर रोड, शंकर मंदिर रोड, खमरिया रोड सहित कई जगह कृषि भूमि पर प्लाटों का विक्रय नियमों के विपरीत किया गया और धड़ल्ले से मकान बन गए.

इस मामले में एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आर आई को भेजकर पेड़ों की कटाई का मामले को रूकवाते है और जल्द ही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details