रतलाम। जिले के आलोट तहसील में मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आह्वान पर प्रदेश के समस्त सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी गण अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की मांग है कि समस्त संस्था कर्मचारियों को शासन का कर्मचारी मानकर वेतनमान लागू किया जाए.
कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू - अनिश्चितकालीन हड़ताल
जिले में सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर हैं. इनकी मांग है कि उन्हें वेतनमान का लाभ दिया जाए.
हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
नियमितीकरण की मांगः हड़ताल पर बैठे सहकारी समितियों के कर्मचारी
इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि संस्थाओं की समस्त बकाया राशियों का अविलंब भुगतान किया जाए. मांगों के निराकरण नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा. सभी कर्मचारियों ने ग्राम बरखेड़ा कला स्थित चंबल नदी पर जोगणिया माता मंदिर परिसर पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करते हुए शासन से शीघ्र ही मांगों के उचित निराकरण किए जाने की अपील करते की है.