मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयकर विभाग की रडार पर बड़े फर्म, टेक्सटाइल कारोबारी के ठिकानों पर की कार्रवाई - Action on textile businessman of Ratlam

रतलाम के बड़े कारोबारी इन्दरमल समर्थमल के तीनों साड़ी, टेक्सटाइल और पैंट के फर्म पर आयकर विभाग ने शिकायत के के बाद सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की है. जिसमें जांच पूरी होने के बाद खुलासे की उम्मीद है.

रतलाम में आयकर विभाग की कार्रवाई

By

Published : Oct 18, 2019, 5:32 AM IST

रतलाम। शहर के बड़े फर्म इन दिनों आयकर विभाग की रडार पर है. इसके चलते आयकर विभाग ने साड़ी और कपड़े की तीन फर्मों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की है. इस टीम ने राजमंदिर साडीज़, भंडारी टेक्सटाइल्स और पेंट व्यवसाय के सबसे बड़े कारोबारी इन्दरमल समर्थमल की फर्म पर सर्चिंग शुरू की है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

रतलाम में आयकर विभाग की कार्रवाई

विभाग को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें बड़े पैमाने पर कर चोरी के खुलासे की उम्मीद है. इसके लिए विभाग की तीन टीम इन्दरमल समर्थमल की तीनों फर्मों पर पहुंची, जहां दस्तावेजों को खंगालने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को आसपास के जिलों के दो दर्जन अधिकारी ने अंजाम दिया है. बहरहाल विभाग की कार्रवाई जारी है जिसके खत्म होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details