मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी पिता ने की मासूम बेटी की हत्या, पत्नी के मायके जाने से था नाराज

रतलाम जिले के रत्तागढ़ खेड़ा में मासूम बच्ची और बेटे को पिता के हवाले कर उनकी मां रक्षाबंधन मनाने अपने मायके गई थी. पत्नी के मायके जाने से नाराज हत्यारे पिता ने अपनी ही बच्ची की गला घोट कर हत्या कर दी.

ratlam news
पिता ने की मासूम बेटी की हत्या

By

Published : Aug 6, 2020, 4:15 AM IST

रतलाम। रतलाम जिले में एक कलयुगी पिता ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. बिलपांक थाना क्षेत्र के रत्तागढ़ खेड़ा में एक पिता ने गुस्से में आकर अपनी ही 10 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दिया, और फिर शव को ग्रामीणों की उपस्थिति में जला भी दिया. इस वारदात का गवाह आरोपी का 7 साल का बेटा बना, जिसके बयान पर पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल रतलाम के बिलपांक थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है. जहां एक कलयुगी पिता ने गुस्से में आकर अपनी ही बेटी की गला दबाकर जान ले ली. आरोपी का नाम अमृत भाभर है. जो इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी राखी पर अपने बच्चों को लेकर मायके क्यों जा रही है. पत्नी ने पति की बात मानकर दोनों बच्चो को पिता के पास ही छोड़ दिया, और मायके आ गई. लेकिन उसे क्या पता था कि अपनी जिस 10 साल की बेटी को वह पति के पास छोड़कर जा रही है वो पति ही उसकी जान ले लेगा.

बताया जा रहा है कि आरोपी अमृत भाभर अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था. इसी बात का गुस्सा उसने अपनी बेटी पर उतारा और 2 अगस्त की रात उसने अपनी बेटी को लकड़ी से पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी. अपनी इस हरकत को छिपाने के लिए बेटी का 3 अगस्त को अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन जब मां ने अपने 7 साल के बेटे से पूछा तो सारी सच्चाई सामने आ गई. बेटे ने बताया की उसके पिता ने ही उसकी बहन की डंडे से पीटकर और गला दबाकर हत्या की है. बहरहाल बिलपांक थाना पुलिस ने आरोपी की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details