मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में ETV BHARAT की खबर का बड़ा असर, टायर फैक्ट्री को किया गया सील

रतलाम में टायर फैक्ट्री के प्रदूषण को लेकर पीड़ित परिवार ने शिकायत की थी, जिस पर रतलाम एसडीएम ने टायर फैक्ट्री सील कर दी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

ETV BHARAT news in Ratlam
रतलाम में ETV BHARAT की खबर का असर

By

Published : Jan 24, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 8:22 AM IST

रतलाम।रतलाम में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक परिवार ने शिकायत की थी कि टायर फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण उन पर बुरा असर पड़ रहा है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर रतलाम एसडीएम ने टायर फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

रतलाम में ETV BHARAT की खबर का असर

सातरूंडा से बिरमावल मार्ग पर बनी इस टायर फैक्ट्री के पास एक परिवार रहता है, वहीं खेत के पास लगी टायर फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित धुएं से चारों ओर कार्बन के कण हवा में फैलते हैं, जिससे खेतों की फसलें तो बर्बाद होती ही थीं. साथ ही फैक्ट्री के पास रहने से परिवार के हर सदस्य के शरीर पर कालिख भी जम गई. पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचा था.

परिवार की हालत पर जब डॉक्टर्स से बात की गई, तो उनका कहना है था कि इस तरह का धुआं शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है, जिससे लोगों की मौत भी हो जाती है. बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर फैक्ट्री ग्रामीण क्षेत्र के इतने पास कैसे लगी थी. मामला सामने आने के बाद पर्यावरण जानकारों ने भी नियमों को ताक पर रखकर लगाई गई इस फैक्ट्री पर सवालिया निशान खड़े किए.

ईटीवी भारत की खबर पर जब चारों तरफ से आवाज उठी, तो प्रशासन भी हरकत में आया और रतलाम ग्रामीण के एसडीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए फैक्ट्री को बंद करवा दिया. फैक्ट्री के बंद होने से पीड़ित परिवार को इस कालिख से मुक्ति मिलेगी.

Last Updated : Jan 26, 2020, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details