रतलाम।प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बावजूद अवैध शराब बनाने का काम जारी है, आज रतलाम पुलिस ने एक अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां जहरीली शराब बनाई जा रही थी. ये फैक्ट्री जावरा के आंबाखारी गांव में बनाई जा रही थी, पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में यूरिया, स्प्रिट, खाली बोतले, ढक्कन, और शराब के लेबल जब्त किए हैं, वहीं बड़े पैमाने में जहरीली शराब जब्त की है, पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 आरोपी फरार हैं.
पुलिस के अनुसार ये एक अन्तर्राज्यीय गिरोह जो बीते 7 से 8 सालों से सक्रिय है, ये फिल्मी स्टाइल में बकायदा शराब की गाड़ी की पायलेटिंग कर जहरीली शराब को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते थे, ये कारोबार इंदौर, मंदसौर, धार, देवास, उज्जैन और आसपास के जिलो में खासा फैला हुआ है.