झाबुआ/रतलाम। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में मद्यपान निषेद सप्ताह के तहत झाबुआ में अवैध शराब के संग्रहण, परिवहन, विक्रय के विरुद्ध कई जगहों स्थानों एवं ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई.
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत आबकारी निरीक्षक रमेश सिसोदिया और उनकी टीम ने 26 मामले कायम किये, सभी मामलों में 100 लीटर हाथभट्टी शराब, 11 लीटर देशी शराब, 79 लीटर बियर, 7 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब व्हिस्की जब्त की है.
जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 44 हजार रुपये हैं. अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई कर रहा है जिससे अवैध शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. आबकारी अधिकारियों के अनुसार इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.