मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी के लालच में निपटा पत्नी का प्रेमी, पति ने घर बुलाकर उतारा मौत के घाट - रतलाम न्यूज

एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की अवैध संबंधों के शक में जान ले ली. घटना आदिनाथ कॉलोनी की है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 4, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 1:56 PM IST

रतलाम। अवैध संबंधों के शक में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की जान ले ली. घटना आदिनाथ कॉलोनी की है, जहां आरोपी पति शैलेन्द्र सिंह ने घर बुलाकर पत्नी के प्रेमी जितेंद्र खत्री की चाकू मारकर हत्या कर दी.

चाकू से हमला कर की हत्या
मृतक के परिजनों का आरोप है कि, जितेंद्र को देर रात, प्रॉपर्टी के लेनदेन के लिए आरोपी ने अपने घर बुलाया. इस दौरान शैलेन्द्र ने उस पर हमला कर दिया. आरोपी ने जितेंद्र की गर्दन पर चाकू से वार किए. इस हमले के बाद घायल जितेंद्र भागकर पास ही रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा, जहां उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दरअसल, आरोपी शैलेन्द्र पत्नी के प्रेमी को किसी भी तरह से मारना चाहता था. ऐसे में उसने प्रॉपर्टी का लालच देकर जितेंद्र को घर बुलाया और घटना को अंजाम दे दिया.

थाने के सामने युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर, पैसों के लेनदेन का मामला

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के दौरान आरोपी शैलेन्द्र चौहान भी घायल हुआ है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने हत्या की वजह अवैध संबंध बताए हैं. वहीं, इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details