मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला स्वयं सहायता समूह का पंचायत कैफे सफल, अब दिया जाएगा होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण

रतलाम में 1 जनवरी 2019 से जिला पंचायत परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा एक पंचायत कैफे की शुरुआत की गई थी, जिसकी सफलता को देखते हुए जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों के परिसर में भी महिला स्वयं सहायता समूह को कैफे संचालित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और साथ ही अब महिलाओं को होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Hotel management training will be given to women
महिलाओं को दिया जाएगा होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण

By

Published : Feb 12, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:47 PM IST

रतलाम। जिला पंचायत सीईओ की पहल पर शुरू किए गए पंचायत कैफे को संचालित करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अब होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जायेगा और साथ ही होटल मैनेजमेंट के प्रशिक्षण को लेकर ये महिलाएं पंचायत कैफे को बेहतर तरीके से संचालित कर सकेगीं.

महिलाओं को दिया जाएगा होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण

रतलाम जिले से 25-25 महिलाओं के समूह को भोपाल भेजकर होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग करवाने का प्रस्ताव जिला पंचायत सीईओ ने शासन को भेजा है, जिसमें समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड बनाना और कैटरिंग का प्रशिक्षण हासिल कर जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी फास्ट फूड कैफे को संचालित कर रोजगार प्राप्त कर सकेगीं. इसके साथ ही खास बात ये है की प्रायोगिक तौर पर शुरू किए गए इस पंचायत कैफे को अच्छी सफलता प्राप्त हो रही है और अच्छी गुणवत्ता के नाश्ते सहित चाय-कॉफी भी रियायती दामों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

बता दें की 1 जनवरी 2019 से जिला पंचायत परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा एक पंचायत कैफे की शुरुआत की गई थी, जिसकी सफलता को देखते हुए जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों के परिसर में भी महिला स्वयं सहायता समूह को कैफे संचालित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वही रतलाम जिला पंचायत में शुरू किए गए पंचायत कैफे की तर्ज पर ही रतलाम नगर निगम में भी तेजस्विनी कैफे की शुरूआत की गई है. जिसका संचालन भी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा ही किया जा रहा है.

शासकीय कार्यालयों में महिला स्वयं सहायता समूहों को फास्ट फूड कैफे संचालित करने देने के लिए रतलाम जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री कमलनाथ से तारीफ भी मिल चुकी है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details