रतलाम। जिला पंचायत सीईओ की पहल पर शुरू किए गए पंचायत कैफे को संचालित करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अब होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जायेगा और साथ ही होटल मैनेजमेंट के प्रशिक्षण को लेकर ये महिलाएं पंचायत कैफे को बेहतर तरीके से संचालित कर सकेगीं.
रतलाम जिले से 25-25 महिलाओं के समूह को भोपाल भेजकर होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग करवाने का प्रस्ताव जिला पंचायत सीईओ ने शासन को भेजा है, जिसमें समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड बनाना और कैटरिंग का प्रशिक्षण हासिल कर जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी फास्ट फूड कैफे को संचालित कर रोजगार प्राप्त कर सकेगीं. इसके साथ ही खास बात ये है की प्रायोगिक तौर पर शुरू किए गए इस पंचायत कैफे को अच्छी सफलता प्राप्त हो रही है और अच्छी गुणवत्ता के नाश्ते सहित चाय-कॉफी भी रियायती दामों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.