रतलाम। जिले में अब विदेश और कोरोना प्रभावित शहरों से आने वाले लोगों के घरों पर जिला प्रशासान होम क्वॉरेंटाइन का स्टीकर लगाकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है. जिला प्रशासन ने ऐसे 280 लोगों को चिन्हित कर उनके घरों पर होम क्वॉरेंटाइन का स्टीकर लगाया है. प्रशासन द्वारा लगाए गए इन स्टीकरों में परिवार के सदस्य कहां से यात्रा करके लौटे हैं और उन्हें कब तक के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है इसकी जानकारी लिखी गई है.
रतलामः बाहर से आए लोगों के घरों पर लगाए जा रहे होम क्वॉरेंटाइन के स्टीकर - Corona Virus
रतलाम जिला प्रशासन विदेश और कोरोना प्रभावित शहरों से आने वाले लोगों के घरों पर होम क्वॉरेंटाइन का स्टीकर लगाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.
![रतलामः बाहर से आए लोगों के घरों पर लगाए जा रहे होम क्वॉरेंटाइन के स्टीकर Home quarantine stickers being installed on the homes of people from outside](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6601808-619-6601808-1585588955589.jpg)
बाहर से आए लोगों के घरों पर लगाए जा रहे होम क्वॉरेंटाइन के स्टीकर
बाहर से आए लोगों के घरों पर लगाए जा रहे होम क्वॉरेंटाइन के स्टीकर
घरों पर स्टिकर लगाकर प्रशासन ने आसपास के लोगों को सावधानी बरतने और बाहर से यात्रा कर आए लोगों के संपर्क में नहीं आने की अपील की है. वहीं जिला और पुलिस प्रशासन कोरोना प्रभावित शहरों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में जुटा हुआ है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विदेश से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग तो पहले से ही की जा रही थी, लेकिन अब देश के कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों से लौटकर आए लोगों को भी चिन्हित कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है.