मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोटेशन प्रणाली से आक्रोशित हुए होमगार्ड, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध - होमगार्ड एक्ट 2016

रतलाम में होमगार्ड जवानों ने रोटेशन प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं.

Home Guard soldiers angry with rotation system
रोटेशन प्रणाली से आक्रोशित हुए होमगार्ड सैनिक

By

Published : Jan 25, 2020, 8:22 PM IST

रतलाम। जिले में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले होमगार्ड जवानों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया है. होमगार्ड के जवानों ने होमगार्ड एक्ट 2016 के नियम अनुसार जवानों को दो महीने पर अनिवार्य अवकाश पर भेजे जाने के आदेश का विरोध शुरू कर दिया है. होमगार्ड डीजी के आदेश से नाराज जवानों ने आक्रोशित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जवानों को अवकाश पर नहीं भेजे जाने की मांग की है .

रोटेशन प्रणाली से आक्रोशित हुए होमगार्ड सैनिक

नाराज होमगार्ड सैनिकों का कहना है कि पहले ही समय पर वेतन नहीं मिलने से वे परेशान हैं, अब सैनिकों को दो महीने तक घर बैठाने से उनकी आर्थिक तंगी और बढ़ जाएगी. नाराज जवानों को होमगार्ड कमांडेंट ने समझाने का प्रयास भी किया. लेकिन आक्रोशित जवान आदेश निरस्त किए जाने की मांग पर अड़ गए हैं. वहीं जवान आगे भोपाल में प्रदेश व्यापी आंदोलन की बात कह रहे हैं .

रोटेशन प्रणाली का कर रहे विरोध
दरअसल होमगार्ड डीजी ने हाल ही में आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार होमगार्ड जवानों को रोटेशन प्रणाली पर एक साल में दो महीने के अवकाश पर भेजा जाना है. जिससे होमगार्ड के जवान आक्रोशित हो गए हैं. होमगार्ड जवानों ने रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान को ज्ञापन सौंपकर सरकार से आदेश निरस्त करने की मांग की है. रतलाम होमगार्ड कमांडेंट ने जवानों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन नाराज जवान इस आदेश को मानने को तैयार नहीं है.

होमगार्ड कमांडेंट के अनुसार होमगार्ड एक्ट 2016 के प्रावधान के अनुसार ही जवानों को रोटेशन प्रणाली पर अवकाश पर भेजे जाने का प्रस्ताव आया है. वहीं जवानों की आर्थिक समस्याओं का मुद्दा वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की बात होमगार्ड कमांडेट कह रहे हैं.

प्रदेश स्तर पर आंदोलन की बात
बहरहाल होमगार्ड के आक्रोशित जवानों ने ज्ञापन सौंपकर आदेश को निरस्त करने की मांग की है. साथ ही आदेश निरस्त नहीं किए जाने के हालात में होमगार्ड जवानों ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details