मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कौमी एकता की मिसाल बना परिवार, मुस्लिम बेटी की शादी में हिन्दू परिवार ने किया दावत का इंतजाम - Hindu family feast on Muslim daughter's wedding

रतलाम में एक मुस्लिम लड़की की शादी काफी चर्चा में है क्योंकि इस शादी में दावत का पूरा इंतजाम एक हिन्दू परिवार ने किया है. जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. साथ ही ये पहल समाज के लिए एक नजीर भी साबित होगी.

Example of unity
कौमी एकता की मिसाल

By

Published : Feb 10, 2020, 11:54 AM IST

रतलाम। देश में जहां समाज को बांटने और कड़वाहट भरी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. वहीं रतलाम से आई एक तस्वीर दिलों को जोड़ने वाली साबित हो रही है. जहां दो परिवारों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां एक मुस्लिम बेटी के निकाह में हिंदू परिवार ने दावत का पूरा खर्च उठाया है. मुस्लिम परिवार की बेटी साजिदा की शादी में दावत का पूरा खर्च राजपूत परिवार ने उठाया है.

कौमी एकता की मिसाल

अपनी मुंह बोली मुस्लिम बेटी के निकाह में हिंदू परिवार ने दावत देकर समाज में नफरत फैलाने वालों को नसीहत दी है. रतलाम के हाथीखाना क्षेत्र में रहने वाली साजिदा का निकाह रविवार को संपन्न हुआ. साजिदा बचपन से ही राजपूत परिवार के यहां आती जाती थी और ये परिवार साजिदा को अपनी मुंहबोली बेटी मानता है, इसी वजह से इस परिवार ने दावत का इंतजाम अपनी तरफ से किया है.

इस हिंदू परिवार ने साजिदा के निकाह की खुशी में दावत रखकर समाज को कौमी एकता का संदेश दिया है. साजिदा का निकाह इंदौर के रहने वाले सोहेल काजी के साथ हुआ है. इस निकाह में भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले दोनों परिवार अब बहुत खुश हैं. राजपूत परिवार की ये पहल समाज के लिए नजीर साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details