मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही पार्टी के खिलाफ इस नेता ने खोला मोर्चा, बीजेपी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, ये है पूरा मामला - Case of illegal colonies

कॉलोनियों को फिर से अवैध घोषित किए जाने से रतलाम की 33 अवैध कॉलोनियों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता हिम्मत कोठारी ने इसके लिए बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप को जिम्मेदार ठहराया है.

हिम्मत कोठारी, पूर्व मंत्री

By

Published : Jun 22, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 12:04 AM IST

रतलाम। अवैध कॉलोनियों पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद भोपाल से लेकर रतलाम तक बयानबाजी का दौर जारी है. रतलाम में पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी ने अपनी ही पार्टी के विधायक और महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिम्मत कोठारी ने रतलाम की 33 अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों की दुर्दशा के लिए सीधे तौर पर रतलाम विधायक चेतन्य कश्यप और महापौर को दोषी ठहराया है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिममत कोठारी ने नगर निगम परिषद और विधायक चैतन्य कश्यप पर कई आरोप लगाये हैं. हिम्मत कोठारी ने कहा कि रतलाम की 33 अवैध कॉलोनियों में 19 करोड़ की स्वीकृति मिले बिना विधायक चेतन्य कश्यप और महापौर ने भूमिपूजन कर वाहवाही लूटी है, जबकि सिंचिंत निधि से स्वीकृत 7 करोड़ रूपयों में शेष 3 करोड़ रूपये भी विधायक शहर नहीं ला पाए.

हिम्मत कोठारी, पूर्व मंत्री ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला

दरअसल, मध्यप्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया था. इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश के बाद रतलाम 33 वैध की गयी कॉलोनियों को दोबारा अवैध करार दिया गया है. जिसके बाद रतलाम शहर से बीजेपी विधायक चेतन्य कश्यप ने रहवासियों के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने और प्रदेश सरकार से बात करने की बात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही थी.

कॉलोनियों को फिर से अवैध घोषित किए जाने से रतलाम की 33 अवैध कॉलोनियों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों से लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ रही है. बीजेपी नेता हिम्मत कोठारी ने शहर विधायक चैतन्य काश्यप और महापौर सुनीता यार्दे को अवैध कॉलोनियों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details