मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर्बल उद्यान का हाल बेहाल, प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान - बायोमेडिकल वेस्ट

रतलाम जिला अस्पताल में बनाया गया हर्बल उद्यान अस्पताल प्रबंधन की नजरअंदाजी के चलते बुरी हालत में पहुंच गया है. यहां औषधीय पौधे की जगह बायोमेडिकल वेस्ट देखने को मिलता है.

हर्बल उद्यान का हाल बेहाल

By

Published : Nov 11, 2019, 9:05 PM IST

रतलाम। जिला अस्पताल में बनाया गया हर्बल उद्यान अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते बदहाली में पहुंच गया है. अस्पताल के मुख्य द्वार के पास कायाकल्प योजना के अंतर्गत बनाए गए हर्बल उद्यान में औषधीय पौधे एक साल पहले ही लगाए गए थे.

हर्बल उद्यान का हाल बेहाल
अस्पताल प्रबंधन इस उद्यान की देखरेख करना ही भूल गया है जिसके चलते यह उद्यान बदहाल हो गया है. उद्यान में असामाजिक तत्वों के जमावड़े के साथ अस्पताल प्रबंधन बायोमेडिकल वेस्ट भी खुले में डाल रहा है जिससे यहां आने वाले मरीजों के परिजनों को संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी हुई है.दरअसल कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल में लाखों रुपए खर्च कर हर्बल उद्यान बनाया गया था. फिलहाल इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन हर्बल उद्यान की व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने और सुरक्षा कर्मियों के चेकिंग किए जाने की बात कह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details