रतलाम। प्रदेश में भारी बारिश के थमने के आसार ही नहीं दिख रहे हैं. बाजना क्षेत्र में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसके चलते तेलनी नदी उफान पर है. बारिश की वजह से बाजना-बांसवाड़ा मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है.
बारिश से ऐसी स्थिति बन गई है कि अधिकारी स्थिति का मुआयना तक नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारी अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पानी का स्तर नीचे पहुंचे. मुश्किल तो ये है कि नदी-नालों में उफान की वजह से बारिश से प्रभावित गांवों में अधिकारी पहुंच भी नहीं पा रहे हैं.