मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी का रौद्र रूप देख वापस लौटे कलेक्टर-एसपी, बाढ़ प्रभावितों को किया जा रहा रेस्क्यू - रतलाम में भारी बारिश

रतलाम में भारी बारिश के चलते बाजना क्षेत्र में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते तेलनी नदी उफान पर है. जिससे बाजना-बांसवाड़ा मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है.

दी का रौद्र रूप देख वापस लौटे कलेक्टर-एसपी

By

Published : Sep 13, 2019, 11:54 PM IST

रतलाम। प्रदेश में भारी बारिश के थमने के आसार ही नहीं दिख रहे हैं. बाजना क्षेत्र में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसके चलते तेलनी नदी उफान पर है. बारिश की वजह से बाजना-बांसवाड़ा मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है.

बाढ़ प्रभावितों को किया जा रहा रेस्क्यू

बारिश से ऐसी स्थिति बन गई है कि अधिकारी स्थिति का मुआयना तक नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारी अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पानी का स्तर नीचे पहुंचे. मुश्किल तो ये है कि नदी-नालों में उफान की वजह से बारिश से प्रभावित गांवों में अधिकारी पहुंच भी नहीं पा रहे हैं.

कलेक्टर और एसपी बाजना पहुंचे, लेकिन तेलनी नदी का रौद्र रूप देख हैरान रह गये और नदी पर बने रपटे से पानी उतरने का इंतजार करते रहे, जबकि पानी कम नहीं होने के चलते अधिकारी बाजना, आम्बापाड़ा, गढ़ीगमना, कुंदनपुर नहीं पहुंच पाए.

वहीं प्रशासन बड़ा गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर ही राहत कार्य पहुंचा रहा है, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details