रतलाम।रतलाम जिले के आदिवासी क्षेत्र के कुंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा होने से महिला की बाहर खुले में ही डिलीवरी करवानी पड़ी. गर्भवती महिला बाकी गांव की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब रतलाम जिले के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मामले को दबाने में लगे हुए हैं. डिलीवरी के बाद महिला और नवजात बच्चे को कहां ले जाया गया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली.
दर्द से तड़पती रही महिला :रतलाम के कुंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिला को लेकर परिजन डिलीवरी कराने पहुंचे थे, लेकिन वहां ताला लटका हुआ था. इस दौरान गर्भवती महिला पीड़ा से तड़पती रही. इसके बाद महिला की स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही परिजनों को डिलीवरी करवानी पड़ी. इससे पहले लोगों ने कई बार जिम्मेदारों को फोन लगाया लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा.