मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, 6 लोग घायल, दो के खिलाफ मामला दर्ज - हर्ष फायरिंग

रतलाम के सैलाना में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई, जिससे 6 लोग घायल हो गए, जिन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Harsh firing during wedding ceremony
शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग

By

Published : Dec 1, 2020, 12:10 PM IST

रतलाम। हर्ष फायरिंग पर लगी पाबंदी के बावजूद लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला रतलाम के सैलाना में देखने को मिला, यहां शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई, जिससे 6 बाराती घायल हो गए. जिन्हे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.

हर्ष फायरिंग के दौरान 6 बारातियों को लगी गोली

घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, सैलाना के एक धर्मशाला से पाटीदार समाज की बारात निकाली गई थी, इस दौरान दूल्हे पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की गई, इस हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भाई समेत 6 बाराती घायल हो गए, जिन्हे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

हर्ष फायरिंग करने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज

हर्ष फायरिंग की घटना के बाद पूरे ममाले की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई, गुपचुप तरीके से घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, सूचना मिलने पर रतलाम की औधोगिक थाना पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की . और फायर करने वाले 2 लोगों के विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज किया.

बहरहाल सभी घायलों का रतलाम के निजी अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं इस मामले में बंदूक के लाइसेंसधारी हीरालाल पाटीदार और उसके भतीजे पप्पू पाटीदार के खिलाफ धारा 336,181 और आर्म्स एक्ट की धारा 29 और 30 में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details