रतलाम। जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है. यह चोर चोरी किये गए मोबाइल से टिकटॉक बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया करता था. जिसके बाद साइबर क्राइम की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 10 मोबाइल सहित 2 लाख 23 हजार रुपए का सामान बरामद किया है.
GRP ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 2 लाख 23 हजार का सामान भी किया जब्त
ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शख्स को GRP पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोर ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह में शामिल था, चोर ने चोरी किये मोबाइल से टिकटॉक बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. जिसके आधार पर GRP पुलिस ने उसे धर दबोचा.
चोर ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य है और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. चोरी के मोबाइल से चोर टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. जिसके बाद मोबाइल और आईडी बदल कर उपयोग की गई सिम को तोड़ कर फेंक देता था, लेकिन अलग-अलग टिक टॉक वीडियो में एक ही शख्स को देख कर पुलिस को इस शातिर चोर पर शक हुआ और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने इस चोर को धर दबोचा है. पुलिस ने इस शातिर चोर से चोरी के 10 मोबाइल सहित 2 लाख 23 हजार रुपए की सामग्री बरामद की है.
मामले में जीआरपी थाना रतलाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 2 लाख 23 हजार रुपए की चोरी की सामग्री और नकद जब्त किया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.