मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

GRP ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 2 लाख 23 हजार का सामान भी किया जब्त - crime news

ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शख्स को GRP पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोर ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह में शामिल था, चोर ने चोरी किये मोबाइल से टिकटॉक बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. जिसके आधार पर GRP पुलिस ने उसे धर दबोचा.

जब्त फोन

By

Published : Jul 31, 2019, 7:21 PM IST

रतलाम। जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है. यह चोर चोरी किये गए मोबाइल से टिकटॉक बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया करता था. जिसके बाद साइबर क्राइम की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 10 मोबाइल सहित 2 लाख 23 हजार रुपए का सामान बरामद किया है.

grp पुलिस ने चोर को किया गिऱफ्तार

चोर ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य है और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. चोरी के मोबाइल से चोर टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. जिसके बाद मोबाइल और आईडी बदल कर उपयोग की गई सिम को तोड़ कर फेंक देता था, लेकिन अलग-अलग टिक टॉक वीडियो में एक ही शख्स को देख कर पुलिस को इस शातिर चोर पर शक हुआ और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने इस चोर को धर दबोचा है. पुलिस ने इस शातिर चोर से चोरी के 10 मोबाइल सहित 2 लाख 23 हजार रुपए की सामग्री बरामद की है.

मामले में जीआरपी थाना रतलाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 2 लाख 23 हजार रुपए की चोरी की सामग्री और नकद जब्त किया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details