रतलाम: जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए जिले में लॉकडाउन लागू किया है. आलोट में भी 11 से 15 अप्रैल तक धारा 144 एवं पूर्ण लॉकडाउन किया है, जिसका पालन कराने हेतु प्रशासनिक अमला और पुलिस विभाग पुरी मुस्तैदी से लगा हुआ है और पैदल व वाहन से घूम-घूम कर आम लोगों से शांति बनाये रखने तथा सहयोग करने की अपीलें भी कर रहे हैं. इसके बावजूद कर्फ्यू के दौरान कुछ ऐसे स्वार्थी दुकानदारों की सूचना भी आ रही कि वे अपनी दुकानों से छिप-छिपकर ग्राहकों को सामान देकर लागू नियमों का उल्लंघन करने का कार्य भी कर रहे हैं.
किराना व्यापारी लॉकडाउन की उड़ा रहे धज्जियां, बिना अनुमति के खोल रहे दुकान - corona virus
रतलाम जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए जिले में लॉकडाउन लागू किया है. कुछ किराना व्यापारी थोड़े से मुनाफे के लिए धारा 144 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
रतलाम जिले के जिला कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते संपूर्ण जिले में लॉकडाउन लागू किया है. आलोट में भी 11 से 15 अप्रैल तक धारा 144 एवं पूर्ण लॉक डाउन नगर को किया है, वहीं चिन्हित मेडिकल स्टोर एवं सांची दूध, चिन्हित किराना स्टोर द्वारा होम डिलीवरी के आदेश जारी किए हैं उसके बावजूद भी कुछ किराना व्यापारियों द्वारा चोरी छुपे ग्राहकों को किराना सामग्री देने की चर्चा भी नगर में जोरों पर है जो कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे.