रतलाम। पश्चिम रेलवे के जीएम एके गुप्ता ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि अलीराजपुर में पहली बार ट्रेन पहुंचाना पश्चिम रेलवे की सबसे बड़ी उपलब्धि है. वहीं अलीराजपुर से इंदौर तक रेलमार्ग का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, जिसे जल्द पूरा करने का प्रयास रेलवे कर रही है.
रन फॉर यूनिटी में दौड़े पश्चिम रेलवे के GM, अलीराजपुर में ट्रेन पहुंचने को बताया बड़ी उपलब्धि - हेरिटेज ट्रेन
रन फॉर यूनिटी में दौड़े पश्चिम रेलवे के जीएम एके गुप्ता, कहा- छह माह में अलीराजपुर में पहली बार ट्रेन पहुंचाना पश्चिम रेलवे की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
पश्चिम रेलवे के जीएम पहुंचे रतलाम दौरे पर
वहीं, जीएम ने भोपाल-मथेला-ओंकारेश्वर रेल मार्ग का काम भी छह माह में पूरा कर लेने की बात कही है, जीएम ने रतलाम रेल मंडल में किए गए विकास कार्यों पर संतोष जताया और इंदौर कालाकुंड रेल मार्ग पर हेरिटेज ट्रेन चलाने की पहल की तारीफ की.
Last Updated : Oct 31, 2019, 2:23 PM IST